साढ़े तीन महीने बाद भाजपा विधायक दल के नेता का चयन, पहली बार नेता प्रतिपक्ष के रूप में दिखेंगे बाबूलाल मरांडी  

Ranchi: झारखंड में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के साढ़े तीन महीने के बाद आखिरकार भाजपा विधायक दल के नेता का चयन हो ही गया और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी झारखंड विधानसभा के 25 साल के इतिहास में पहली बार नेता प्रतिपक्ष के रूप में नजर आएंगे.

विधानसभा के बजट सत्र के दौरान ही धनवार विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए बाबूलाल मरांडी के नेता प्रतिपक्ष के रूप में चयन होने के बाद भाजपा ने इसकी सूचना विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो को दी है और इस संबंध में जल्दी ही अधिसूचना जारी करने का आग्रह किया है.  

गुरूवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक हुई, बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के. लक्ष्मण मौजूद रहे. इसके अलावा बैठक में प्रदेश प्रभारी डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी और प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह समेत सभी विधायक भी उपस्थित थे.

बैठक में विधायक दल के नेता के रूप में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नाम का प्रस्ताव पूर्व मंत्री व कोडरमा विधायक नीरा यादव, धनबाद विधायक राज सिन्हा, हटिया विधायक नवीन जायसवाल एवं लातेहार विधायक प्रकाश राम ने किया. केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव के स्वीकृति होने की घोषणा की.

विधायक दल के नेता चयन के बाद केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बाबूलाल मरांडी के पार्टी के लिए किए गए संघर्ष को याद करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा गांव एवं गरीब के जीवन में परिवर्तन के लिए संघर्ष किया है. भाजपा झारखंड के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित और संकल्पित है. केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं को झारखंड में धरातल पर उतारने के लिए पार्टी अब बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में सदन से सड़क तक संघर्ष करेगी. झारखंड के हितों की रक्षा के लिए पार्टी सदैव तत्पर है.

भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद के. लक्ष्मण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं. भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की वजह से देश के 21 राज्यों में भाजपा और एनडीए की सरकारें सफलतापूर्वक कार्य कर रही है.

भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर बाबूलाल मरांडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा नेतृत्व व सभी विधायकों व पार्टी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह पार्टी के भरोसे और विश्वास को पूरा करने का वह हर संभव प्रयास करेंगे साथ ही झारखंड की समस्त जनता की आशाओं और आकांक्षाओं पर भी खरा उतरने की कोशिश करेंगे. 

बाबूलाल मरांडी ने सबको साथ लेकर चलने और सबके साथ मिलकर सदन से सड़क तक झारखंड के लिए संघर्ष करने की भी बात कही. हेमंत सरकार को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का अतीत बहुत निराशाजनक है. विधानसभा के पिछले कार्यकाल में चार वर्षों तक नेता प्रतिपक्ष का मामला जानबूझकर लटकाए ऱखा क्योंकि यह काम करना नहीं चाहती है.