अफीम कारोबार में राजस्थान के कारोबारी की झारखंड के खूंटी में हत्या, 8.50 लाख नकद समेत 2 गिरफ्तार

Ranchi: अफीम सह डोडा के अवैध कारोबार में शामिल राजस्थान के जोधपुर निवासी एक कारोबारी की झारखंड के खूंटी जिले में सिर काटकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने 8.50 लाख रुपए भी दोनों आरोपियों के पास से बरामद किए हैं.

खूंटी के एसपी अमन कुमार ने बताया, ” बीते 28 फरवरी को पुलिस ने खूंटी जिले के मारांगहादा थाना क्षेत्र से अज्ञात सिरकटी लाश बरामद किया था, अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने मृतक के भाई महिपाल ने अज्ञात शव की पहचान अपने भाई पुखराज के रूप में की थी, जो कुछ दिन पहले डोडा खरीदने को लेकर राजस्थान के जोधपुर से रांची आया हुआ था”.

एसपी अमन कुमार के मुताबिक मृतक पुखराज के अचानक लापता होने और मोबाइल फोन के बंद होने के बाद खूंटी पुलिस की ओर से अज्ञात शव की पहचान को लेकर दिए गए इश्तहार के आधार पर मृतक के भाई ने खूंटी पुलिस से संपर्क कर उसकी पहचान की.

मृतक की पहचान के दौरान ही पुलिस को संभावित आरोपियों के बारे में भी जानकारी मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को रांची के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया. पूछताछ में पुलिस को उनके एक अन्य सहयोगी के बारे में भी जानकारी मिली, जिसकी तलाश की जा रही है.

इन दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कई सामानों के अलावा नकद 8.50 लाख रुपए भी बरामद किए हैं.

खूंटी पुलिस की ओर से ब्लाइंड केस के रूप में चिह्नित इस मामले के उद्भेदन को लेकर एसडीपीओ वरुण रजक के नेतृत्व में गठित एसआईटी में शामिल मारंगहादा के थाना प्रभारी शंकर कुमार विश्वकर्मा ने मामले की जांच के दौरान मिले तथ्यों के बारे में बताया कि मृतक पुखराज के साथ आरोपियों ने पहले भी 2 बार व्यवसाय किया था और तीसरी बार कारोबार को लेकर 17 लाख रुपए के साथ वह फिर से आया हुआ था.

पुलिस को गिरफ्तार 2 आरोपियों के पास से साढ़े आठ लाख रुपए मिले हैं, ऐसे में आशंका है कि फरार तीसरे आरोपी के पास शेष साढ़े आठ लाख रुपए की रकम हो. आरोपियों ने रुपए की लालच में किसी विवाद को लेकर राजस्थान निवासी कारोबारी पुखराज की हत्या कर दी और पुलिस को मामले में उलझाने के लिए सिर को नामकुम के एक खेत में दबा दिया और शव को मारंगहादा थाना क्षेत्र में फेंक दिया था.