पीएम नरेंद्र मोदी 2 दिनों के ध्यान के लिए पहुंचे तमिलनाडु के अम्म्न मंदिर, तेजस्वी यादव ने कसा तंज

New Delhi: लोकसभा चुनाव के आख़िरी चरण के लिए प्रचार ख़त्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के अम्मन मंदिर पहुंच गए हैं. कन्याकुमारी के इस मंदिर में पीएम मोदी एक जून की शाम तक ध्यान करेंगे. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पीएम मोदी ध्यान मंडपम में वहीं ध्यान करेंगे, जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था.

पीएम मोदी के इस दौरे पर आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने तंज़ किया है.उन्होंने कहा, “वो मेडिटेशन थोड़े ही कर रहे हैं. वो फ़िल्म का शूटिंग कर रहे हैं. मार्केटिंग कर रहे हैं. मेडिटेशन शांति में की जाती है, बिना बताए किया जाता है.