गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के हजारीबाग में झारखंड भाजपा की ओर से आयोजित परिवर्तन यात्रा के समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे और जनसभा को संबोधित भी करेंगे. परिवर्तन यात्रा की शुरुआत बीते 21 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संताल परगना के भोगनाडीह और गिरिडीह के झारखंड धाम से की थी और अब तक यह यात्रा सभी 24 जिलों के 74 विधानसभा क्षेत्रों में 4500 किलोमीटर पूरी कर चुकी है. बकौल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, इस यात्रा में अब तक 16 से 17 लाख लोग शामिल हो चुके हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 21 सितंबर को हज़ारीबाग़ प्रमंडल के इटखोरी से और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलामू के भवनाथपुर स्थित वंशीधर मंदिर से प्रारंभ की थी. इसी तरह दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल के खूंटी जिले के अमरेश्वर धाम से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसकी शुरुआत 23 सितंबर को की थी.
रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दावा किया कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के पांच साल के कार्यकाल में जनता को सिर्फ और सिर्फ ठगने का काम किया गया और अब जब चुनाव सामने है, तब भी जनता को ठगने के लिए दाने डाल रही है. हालांकि जनता अब उनके झांसे में नहीं आने वाली है क्योंकि जनता इस सरकार के झूठ, ठग और भ्रष्टाचार से त्रस्त हो चुकी है और इसे बदलने का मन बना चुकी है. उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा का उद्देश्य राज्य की जनता को इंडी गठबंधन सरकार की झूठ और ठग के खिलाफ जागरुक करना था और इस यात्रा के दौरान लोगों ने कहा कि वे हेमन्त सोरेन के चाल और चरित्र से अच्छी तरह वाकिफ हैं. उनसे विकास की उम्मीद करना ही बेमानी है.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमन्त सोरेन की सरकार ने पांच वर्षों तक राज्य की खनिज संपदा कोयला, बालू, पत्थर को दलाल और बिचौलियों के साथ मिलकर लूटने का काम किया है. इस सरकार में सीएनटी और एसपीटी कानून का सबसे ज्यादा उल्लंघन हुआ है तो आदिवासी जमीन का भी सबसे ज्यादा फर्जीवाड़ा हुआ है. सेना की जमीन को भी नहीं छोड़ा गया. कोलकाता से जमीन का फर्जी कागज बनाकर उसे बेचा गया.
गलतियां उजागर किया तो दर्ज हुआ केस
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की गलतियों को उजागर करने पर उनके खिलाफ केस और मुकदमा किया जा रहा है और अब तक आधे दर्जन केस हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि पहले भी मैंने शराब घोटाले के बारे में जो कहा था, वही हुआ.राज्य में फिर से शराब घोटाले का प्लॉट तैयार किया जा रहा है. टेंडर निकालकर उसे रद्द किया गया है. अपने मनपसंद ठेकेदार को टेंडर देने के लिए यह किया गया है. ऐसे में सरकार से मांग है कि राज्य की 26 प्रतिशत शराब दुकान सड़क किनारे हड़िया दारू बेचने वाली आदिवासी माता और बहनों को दिया जाए ताकि, वह अपनी गुजर बसर कर सके. राज्य की जनता वर्तमान हेमन्त सोरेन सरकार के झूठ, ठग और भ्रष्टाचार से त्रस्त हो चुकी है और इसे बदलने का मन बना चुकी है.