लोकसभा चुनाव: सातवें चरण का चुनाव प्रचार का शोर थमा, 57 सीटों पर है मुकाबला

kalpana

New Delhi: लोकसभा चुनाव के अंतिम व सातवें चरण के 57 सीटों के लिए चुनाव प्रचार का शोर आज शाम 5 बजे खत्म हो गया. इस चरण में झारखंड के तीन लोकसभा सीटों राजमहल, दुमका और गोड्डा में भी शनिवार 1 जून को मतदान होगा. इस तीनों सीटों पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस-झामुमो का भाजपा से है हालांकि इन सीटों कुल 52 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिसमें प्रमुख उम्मीदवारों में गोड्डा से कांग्रेस से प्रदीप यादव तो वहीं बीजेपी से वर्तमान सांसद निशिकांत दुबे, दुमका से झामुमो के नलिन सोरेन और बीजेपी की सीता सोरेन, राजमहल से जेएमएम के Vijay Kumar Hansdak और बीजेपी से ताला मरांडी हैं. राजमहल से ही #जेएमएम से निष्कासित #बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.

सातवें चरण में बिहार की 8, #उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 9, #ओडिशा की 6, चंडीगढ़ की 1 सीट के अलावा #पंजाब की सभी 13 सीटों के साथ साथ #हिमाचल प्रदेश की सभी 4 सीटों के लिए मतदान होगा. हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में चर्चित फिल्म अभिनेत्री Kangana Ranaut चुनाव मैदान में हैं जिनका मुकाबला हिमाचल सरकार में मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार Vikramaditya Singh से हो रहा है वहीं हमीरपुर सीट से केंद्रीय मंत्री Anurag Singh Thakur बीजेपी उम्मीदवार के रूप में चौथी बार संसद पहुंचने की कोशिश में हैं.

2019 के चुनाव में जीत का आंकड़ा

सातवें चरण में जिन 57 सीटों में चुनाव प्रचार आज खत्म हो रहा है वहां 2019 के पिछले चुनाव में बीजेपी ने 25 सीटें, Janata Dal (United) को 3 और केंद्रीय मंत्री Anupriya Patel अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल को 2 सीटें मिली थी तो वहीं कांग्रेस को 7, Bahujan Samaj Party को 2, Biju Janata Dal Odisha को 4, Shiromani Akali Dal को 3 और All India Trinamool Congress को 9 सीटें मिली थी. जेएमएम और आम आदमी पार्टी को भी एक एक सीट जीतने में सफलता मिली थी.

बिहार में क्या है चुनावी दंगल का हाल

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में #बिहार के जिन 8 सीटों के लिए एक जून को वोटिंग होने वाला है उनमें पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, काराकाट, जहानाबाद, #नालंदा, #बक्सर और सासाराम की सीट शामिल है. 2019 के चुनाव में इन 8 सीटों में से 5 सीट #बीजेपी ने जीती थी जबकि 3 सीट Janata Dal (United) ( नालंदा, काराकाट और जहानाबाद) ने जीती थी.

इस बार बीजेपी ने 4 सीटों पटना साहिब, पाटलिपुत्र, #बक्सर और #आरा से अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं तो वहीं पिछली बार जीते 3 सीटों पर #जेडीयू और एक सीट उपेंद्र कुशवाहा को मिली है. वहीं विपक्षी #इंडिया गठबंधन में राजद 4 सीट और #कांग्रेस 1 सीट पर मुकाबले में है जबकि तीन सीट ( नालंदा,आरा और काराकाट) #भाकपा माले को दी गई है.

इस चरण में महत्वपूर्ण उम्मीदवारों में #पाटलिपुत्र से R.J.D – राष्ट्रीय जनता दल की Dr. Misa Bharti और बीजेपी के Ram Kripal Yadav , आरा सीट से Bharatiya Janata Party (BJP) के Raj Kumar Singh , पटना साहिब से #बीजेपी के Ravi Shankar Prasad, और Indian National Congress के Anshul Avijit , काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे लोकप्रिय भोजपुरी गायक Pawan Singh और एनडीए उम्मीदवार Upendra Kushwaha, बक्सर सीट से राजद उम्मीदवार Sudhakar Singh शामिल हैं.