रांची: केद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने दावा किया है कि झारखंड में परिवर्तन की बयार चल रही है. इस बार के विधानसभा चुनाव में जेएमएम को सत्ता से बेदखल होने से कोई नहीं रोक सकता.गुरुवार को धनबाद में परिवर्तन सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बातें कही. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में जनता ने जेएमएम को चुना लेकिन आज वही जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है. जेएमएम की सरकार ने भ्रष्टाचार के नए रिकॉर्ड कायम किए हैं यहां तक कि सीएम को जेल भी जाना पड़ा है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि झारखंड के विकास में तीन बाधा है, जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी, ये सभी यहां के विकास के तीन स्पीड ब्रेकर हैं. राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठ हो रहा है. मैं वचन देता हूं कि हमारी सरकार बनते ही यहां से सभी अवैध घुसपैठियों की पहचान कर बाहर करने का काम करेंगे.
बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा और रघुवर दास के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती भाजपा सरकारों के कामकाज की याद दिलाते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि उस दौरान यहां जितने काम हुए, उतना यह जेएमएम की सरकार नहीं कर पाई. क्या कारण है कि जेएमएम के सीएम बनते ही उनपर भ्रष्टाचार का आरोप लगते हैं, जेल की हवा खानी पड़ती है. भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाना क्या यह बहुत बड़ी कुर्बानी है? आज छत्तीसगढ़, उत्तराखंड का विकास तेजी से हो रहा है लेकिन झारखंड विकास के मापदंडों पर पिछड़ रहा है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि मैं एक टर्म की मांग नहीं कर रहा हूं, आप 10 वर्ष की झारखंड में सरकार दे दीजिए, यदि हम झारखंड को देश का विकसित राज्य न बना दें तो अगली बार भारतीय जनता पार्टी को वोट मत देना.
चंपाई सोरेन का क्या कसूर
जेएमएम और हेमंत सोरेन को घेरते हुए उन्होंने कहा कि चंपाई सोरेन को जेएमएम ने सीएम बनाया था, लेकिन उन्होंने ऐसा क्या अपराध किया कि जेल बाहर निकलते ही हेमंत सोरेन तुरंत सीएम बन बैठे. क्या अपराध था उनका,यही कि वह गरीब मां के पेट से पैदा हुए थे, उनके पास धन नहीं है, दौलत नहीं था, वह एक ईमानदार नेता हैं, यही अपराध था उनका? कि जेल से बाहर निकलते ही उन्हें दूध की मक्खी की तरह निकाल दिया. आज हम संकल्प लेने आए हैं कि उसी दूध की मक्खी की तरह जेएमएम को भी झारखंड से बाहर करेंगे.
रक्षा मंत्री ने जेएमएम का मतलब जमकर मलाई मारो बताते हुए कहा कि यहां सीएम बालू से तेल निकालने में माहिर हैं. साहिबगंज में इतनी अवैध बालू की ढुलाई की कि उनपर जुर्माना लगाया गया. राज्य में हो रहे धर्मांतरण की चर्चा करते हुए कहा कि भगवान बिरसा मुंडा भी धर्मांतरण के विरोध में थे. भाजपा भी धर्मांतरण का विरोध कर रही है. भाजपा की सरकार बनते ही धर्मांतरण बंद होगा. झारखंड में अवैध घुसपैठ और धर्मांतरण के कारण मूल निवासियों की कम होती संख्या चिंता का विषय है.
परिवर्तन यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा की यह यात्रा नया इतिहास लिखने जा रही है. 15 नवंबर को चुनाव के ठीक पहले जब झारखंड के निर्माण के 24 वर्ष पूरे होंगे, तो यहां की जनता से अपील है कि वह राज्य में राजनीति का नया इतिहास लिख दें. झारखंड में विकास की अपार संभावनाएं हैं.इसलिए यह यात्रा सत्ता परिवर्तन के साथ साथ व्यवस्था परिवर्तन के लिए भी होना चाहिए. जेएमएम की सरकार को झारखंड से हटाने का संकल्प हमें लेना होगा. झारखंड के बहन भाई इस सरकार की छुट्टी कर देगी यह भरोसा है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों की तरह ही झारखंड को भी विकास योजनाओं के लिए पैसा दिया. मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए पैसा दिया गया तो गांवों को पक्की सड़क से जोड़ने का काम भी केंद्र ने किया.अब देश के 62 हजार आदिवासी गांवों का विकास करने की तैयारी है. सीकलसेल एनेमिया से निपटने के लिए योजना तैयार की जा रही है. वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन झारखंड में हो रहा है.7 हजार करोड़ रुपए रेल का ढांचा तैयार करने में सरकार खर्च करेगी. पीएम मोदी का संकल्प देश के सभी लोगों को लोगों तक पक्का मकान देने की है लेकिन झारखंड में जेएमएम कांग्रेस की सरकार ने यह होने दिया. यदि अगले चुनाव के बाद झारखंड में भाजपा की सरकार बनी तो 3 साल में सभी लोगों के सिर को छत देंगे.