… और टाइगर जयराम महतो के साथ चाय पीने की असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड भाजपा के प्रदेश चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा की ख्वाहिश अधूरी रह जाने की संभावना बढ़ती जा रही है यानी जयराम महतो को अपने पाले में लाने के सवाल पर हिमंत बिस्वा सरमा के दिए गए इस बयान के उलट जयराम महतो आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान करते जा रहे हैं.
बीते गुरुवार 3 अक्टूबर को छह उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के बाद गुरुवार 10 अक्टूबर को जयराम महतो ने अपनी पार्टी JKLM यानी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के 14 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. इसमें मांडर, टुंडी, धनवार, कोडरमा, हजारीबाग, गोड्डा, धनबाद, बरही, बोकारो, गांडेय, डाल्टनगंज, खरसावां, बरकट्ठा और सिंदरी से उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है.
जयराम ने कोडरमा से मनोज यादव को उम्मीदवार बनाया है. मनोज यादव लंबे समय तक छात्रों के मुद्दे पर संघर्ष करते रहे हैं और बीते लोकसभा चुनाव में कोडरमा से ही वर्तमान केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार रही अन्नपूर्णा देवी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं. इसी तरह गांडेय विधानसभा सीट पर अकील अख्तर (रिजवान) जेएमएम के संभावित उम्मीदवार व वर्तमान विधायक कल्पना सोरेन को चुनौती देते नजर आएंगे. जबकि बोकारो से उम्मीदवार बनाई गई सरोज कुमारी गोमिया विधायक लंबोदर महतो की विधायक प्रतिनिधि रह चुकी है.
इसके अलावा मांडर से पूना भगत, टुंडी से मोतीलाल महतो, धनवार से राजेश रतन, बरही से कृष्ण यादव, बरकट्ठा से महेंद्र मंडल, हजारीबाग से उदय कुमार मेहता, धनबाद से सपन मोदक, सिंदरी से उषा देवी, गोड्डा से परिमल ठाकुर, डाल्टनगंज से अंकित मेहता और खरसावां से पांडू राम को उम्मीदवार बनाया गया है.
इससे पहले 3 अक्टूबर को जारी पहली सूची में 6 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था. इसमें डुमरी से पार्टी अध्यक्ष जयराम महतो स्वयं चुनाव मैदान में होंगे. जबकि जमुआ से रोहित कुमार दास, राजमहल से मोतीलाल सरकार, तमाड़ से दमयंती मुंडा, सरायकेला से प्रेम मार्डी और छतरपुर से प्रीति राज को उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी ने अब तक 4 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है.