झारखंड: मंत्री मिथिलेश ठाकुर, IAS मनीष रंजन, इंजीनियर व ठेकेदारों के 20 ठिकानों पर ईडी की रेड, सूबे का राजनीतिक माहौल गर्म

झारखंड में फिलहाल 2 केंद्रीय एजेंसियां ही व्यस्त नजर आ रही है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जहां केंद्रीय चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान की तैयारी में व्यस्त है तो वहीं केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय राज्य में आईएएस अफसर से लेकर मंत्री से जुड़े करीबियों और ठेकेदारों, इंजीनियरों के ठिकानों पर छापेमारी करने को लेकर व्यस्त है. ईडी ने सोमवार को रांची से लेकर चाईबासा तक लगभग 20 ठिकानों पर छापेमारी की है.

रांची में तड़के 3 बजे ईडी ने रातु रोड स्थित इंद्रपुरी में लक्ष्मी कुंज निवासी विजय अग्रवाल के यहां दबिश दी. इसके अलावा झारखंड सरकार में मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के भाई विनय ठाकुर के चाईबासा स्थित आवास के साथ साथ मंत्री के पीएस हरेंद्र सिंह के रांची स्थित डोरंडा आवास, IAS अधिकारी व प्रधान सचिव मनीष रंजन और उनके करीबियों के रांची के मोराबादी स्थित ठिकानों के अलावा इंजीनियरों व ठेकेदारों के यहां भी छापेमारी हुई है. मामला पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अंतर्गत जल जीवन मिशन में हुई अनियमितता से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

सूबे का राजनीतिक माहौल गर्म

ईडी की छापेमारी से सूबे का राजनीतिक माहौल गर्म होता नजर आ रहा है क्योंकि मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर सूबे के मुखिया सीएम हेमंत सोरेन के बेहद करीबी माने जाते हैं और फिलहाल झारखंड सरकार में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के साथ खेल, कला और युवा एवं कार्य विभाग का भी दायित्व भी संभाल रहे हैं. इसके साथ ही मिथिलेश कुमार ठाकुर पार्टी के अंदर भी कद्दावर नेताओं में से एक माने जाते हैं.

ईडी की छापेमारी आज ही कैबिनेट की बैठक के पूर्व हुई है तो वहीं आज ही विधानसभा चुनाव के मद्देनजर झामुमो केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक भी होने वाली है तो ऐसे में इस बैठक में भी ईडी के छापेमारी की चर्चा जोरों पर रहने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि अब तक जेएमएम या कांग्रेस की ओर से इस छापेमारी को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.