आखिरकार लंबे इंतजार और कई कयासों को विराम देते हुए बीजेपी ने झारखंड में अपने 68 में से 66 सीटों के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया. इससे पहले शुक्रवार को एनडीए में सीट शेयरिंग की घोषणा करते हुए बीजेपी ने सहयोगी दलों को 13 सीटें और अपने लिए 68 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया था. जारी सूची के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी एक बार फिर से धनवार सीट से ही उम्मीदवार बनाए गए हैं जबकि रांची में वर्तमान विधायक सीपी सिंह और हटिया में वर्तमान विधायक नवीन जायसवाल को ही उम्मीदवार बनाया गया है. हालांकि कांके में वर्तमान विधायक समरी लाल का टिकट काटकर पार्टी ने एक बार फिर से पूर्व विधायक जीतूचरण राम को अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने अब तक बरहेट विधानसभा सीट से उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है. बरहेट सीएम हेमंत सोरेन का विधानसभा क्षेत्र है.
आजसू के रोशनलाल चौधरी भाजपा में शामिल
भाजपा ने बड़कागांव सीट से आजसू पार्टी के नेता रोशनलाल चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. टिकट मिलने के ऐलान के बाद रोशनलाल चौधरी आजसू पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया. रोशनलाल चौधरी गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के भाई है और पिछले कई चुनावों में आजसू पार्टी के उम्मीदवार के रूप में बड़कागांव से चुनाव लड़ते रहे हैं हालांकि इस बार भाजपा ने यह सीट अपने पास रखी और आज रोशनलाल चौधरी को इस सीट से उम्मीदवार बनाने की घोषणा की. भाजपा ने सीट शेयरिंग में आजसू पार्टी को 10 सीटें दी है.
इसके अलावा भाजपा ने ज्यादातर सीटों पर अपने वर्तमान विधायकों को ही चुनाव मैदान में उतारा है. जारी किए गए सूची के अनुसार खिजरी में पार्टी ने एक बार फिर एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक राम कुमार पाहन पर भरोसा जताया है तो वहीं मांडर से पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर की जगह युवा नेता सनी टोप्पो को इस बार चुनाव मैदान में उतारा है. खूंटी से वर्तमान विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा और तोरपा से कोचे मुंडा फिर से उम्मीदवार बनाए गए हैं. हजारीबाग से प्रदीप प्रसाद, कोडरमा से वर्तमान विधायक नीरा यादव, गिरिडीह से पूर्व विधायक निर्भय शहाबादी, बेरमो से पूर्व सांसद रविन्द्र पांडेय चुनाव मैदान में होंगे.
पूर्व सांसदों को टिकट, पूर्व मंत्री लुईस मरांडी का टिकट कटा
भाजपा ने कई पूर्व सांसदों, पूर्व मुख्यमंत्री के सगे संबंधियों को भी टिकट से नवाजा है. पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में ओडिसा के राज्यपाल रघुवर दास की पुत्रवधू पूर्णिमा दास को पार्टी ने जमशेदपुर पूर्वी से अपना उम्मीदवार बनाया है हालांकि अब तक उनके पार्टी की सदस्यता लिए जाने की कोई खबर सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आई है. यह सीट रघुवर दास की परंपरागत सीट रही है हालांकि 2019 के चुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे रघुवर दास को अपने ही मंत्री और निर्दलीय चुनाव लड़ रहे सरयू राय से मात खानी पड़ी.
इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. पार्टी ने उन्हें पोटका से उम्मीदवार बनाया है तो वहीं जेएमएम से भाजपा में आए पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सरायकेला सीट पर और घाटशिला से उनके बेटे बाबूलाल सोरेन भाजपा उम्मीदवार होंगे. धनबाद सांसद ढुल्लू महतो के भाई शत्रुघ्न महतो को बाघमारा से उम्मीदवार बनाया गया है.
इसके अलावा पूर्व सीएम मधु कोड़ा की पत्नी व पूर्व सांसद गीता कोड़ा जगन्नाथपुर से उम्मीदवार होंगी.वह भी पिछला लोकसभा चुनाव सिंहभूम सीट से हार चुकी हैं तो वहीं पिछले लोकसभा चुनाव में टिकट से वंचित रहे पूर्व सांसद सुदर्शन भगत को गुमला व सुनील सोरेन को दुमका से उम्मीदवार बनाया गया है. दुमका से पूर्व मंत्री लुईस मरांडी का टिकट काट दिया गया है. दुमका से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी सीता सोरेन इस बार जामताड़ा में कांग्रेस उम्मीदवार व सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी को चुनौती देते नजर आएंगी.
भाजपा में आए नेताओं को मिला टिकट
विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के ठीक पहले भाजपा में शामिल होने वाले दूसरे दलों के नेताओं या विधायकों को पार्टी ने टिकट से नवाजा है. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और उनके बेटे बाबूलाल सोरेन के अलावा पार्टी ने हुसैनाबाद से वर्तमान विधायक एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे कमलेश कुमार सिंह को टिकट दिया है. इसी प्रकार बरकट्ठा से निर्दलीय विधायक अमित यादव को और जमुआ से कांग्रेस छोड़ भाजपा में आने वाली डॉ. मंजू कुमारी को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. बोरियो से पूर्व मंत्री लोबिन हेंब्रम इस बार भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में नजर आएंगे. लोकसभा चुनाव में बागी होकर चुनाव लड़ने पर जेएमएम से निष्कासित किए गए लोबिन हेंब्रम ने चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने के बाद पार्टी ज्वाइन की थी.