झारखंड आदिवासियों का, घुसपैठियों का नहीं, बीजेपी की सरकार बनते ही कानूनी धक्के से होंगे बाहर: हिमंत बिस्वा सरमा

झारखंड आदिवासियों का है, घुसपैठियों का नहीं. बीजेपी की सरकार बनते ही कानूनी धक्के से घुसपैठिए बाहर किए जायेंगे. झारखंड हाईकोर्ट में केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के दिए गए हलफनामे से अलग यह एलान असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने रांची में परिवर्तन यात्रा के समापन के मौके पर किया. राज्य सरकार की ओर से जेएमएम विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन के नेतृत्व में हो रहे मंईयां सम्मान यात्रा को लेकर असम के मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि यह कैसी यात्रा है, जिसमें सरकार अपने बारे में दिनभर बोलती रहती है. मियां-बीबी एक-दूसरे के बारे में ही बातें करते हैं, जैसे कोई सिनेमा चल रहा हो, “मैं हूं, तुम हो, एक-दूसरे के लिए” यह स्थिति केवल कल्पना की सिनेमा बनकर रह गई है. जो-जो वादे किए गए थे, उनके बारे में भी कुछ बोलें.

2 अक्टूबर को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय परिवर्तन यात्रा के समापन के मौके पर आयोजित परिवर्तन जनसभा में भाग लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के हजारीबाग दौरे को लेकर हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि यह भाजपा का चुनावी बिगुल होगा. उन्होंने भरोसा जताया कि विधानसभा चुनाव के बाद नए झारखंड के निर्माण के लिए भाजपा प्रदेश में नई सरकार बनाएगी. क्योंकि 2019 में चुनाव के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने किए एक भी वायदे को अपने 5 साल के कार्यकाल में पूरा नहीं किया. न तो 5 लाख युवाओं को नौकरी मिली और न बेरोजगारी भत्ता. इसके लिए उन्हें झारखंड के युवाओं से माफी मांगनी चाहिए अन्यथा झारखंड के युवा उन्हें सबक सिखाने को तैयार हैं. अब जब सरकार जाने वाली है तो ‘मंईयां योजना’ शुरू हुई है. हम ‘गोगो दीदी योजना’ लेकर आ रहे हैं और यह मोदी की गारंटी है. हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य में उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ में अपनी जान गंवाने वाले युवाओं के परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी देने की मांग हेमंत सरकार से एक बार फिर की.

परिवर्तन यात्रा में शामिल केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री

25-25 लाख रुपए में हुआ पेपर लीक: संजय सेठ

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि जेएमएम सरकार ने 25-25 लाख रुपये लेकर जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के प्रश्नपत्र को लीक कराया. सरकार ने अपने 5 सालों में जनता को सिर्फ हसीन सपने दिखाए. जनता का कोई काम नहीं किया.एक भी वादे पूरे नहीं किए. रांची के तमाड़ में परिवर्तन यात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने बेरोजगार युवाओं को न तो नौकरी दी और न ही बेरोजगारी भत्ता दिया. संजय सेठ ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ के कारण राज्य की डेमोग्राफी भी बदल रही है. चौक-चौराहों पर दिहाड़ी मजदूर हर दिन खड़े रहते हैं और बांग्लादेशी यहां आकर बहुत कम मजदूरी में मजदूरी कर यहां के मजदूरों की रोजी-रोटी छीन रहे हैं.

संबोधित करते केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ

कांग्रेस पार्टी को देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी बताते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं को खटाखट एक लाख देने का वादा कब पूरा होगा. मंईंया सम्मान योजना में अभी 1 हजार रुपए दिए जा रहे हैं लेकिन पांच साल पहले मंईंया योजना क्यों नहीं शुरू की? प्रत्येक चूल्हा दो हजार रुपए देने की घोषणा का क्या हुआ? पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से उन्होंने जेएमएम कांग्रेस की इस भ्रष्ट सरकार को अगले चुनाव में बदलने की अपील की.

संबोधित करते नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी

झारखंड का हर गांव, हर गली BJP के साथ

रांची के तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित परिवर्तन सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि परिवर्तन यात्रा का उद्देश्य राज्य की जनता को इंडिया गठबंधन सरकार की झूठ के खिलाफ जागरूक करना है. रांची में JSSC कार्यालय के सामने JSSC- CGL की परीक्षा में हुई अनियमितताओं को लेकर छात्रों के धरने से यह बात अब सिद्ध हो चुकी है कि हेमंत सरकार युवा विरोधी है. राज्य की नौकरियां बेच दी गई है. भाजपा की सरकार बनते ही सभी अनियमितताओं की जांच होगी और युवाओं को उनका “हक व अधिकार” बहुत जल्द मिलेगा. परिवर्तन यात्रा के दौरान जिस तरह से भाजपा के प्रति प्रेम और विश्वास जनता ने दिखाया है, उससे साफ है कि इस बार झारखंड में भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार बनाने जा रही हैं. पूरा झारखंड भाजपा मय है, प्रदेश में इस बार कमल खिलना तय है.