झारखंड: रांची में युवक की हत्या तो पलामू में दो नाबालिग दलित मासूमों संग 6 युवकों की दरिंदगी, कानून व्यवस्था पर सवाल कब ?

राजधानी रांची में दुर्गा पूजा घूमने के दौरान मारपीट और चाकूबाजी की घटना में रोहित तिर्की नामक युवक की हत्या कर दी जाती है तो पलामू में दो नाबालिग दलित मासूमों के साथ छह युवक दरिंदगी की घटना को अंजाम दे देते हैं. दोनों घटनाएं शुक्रवार देर रात होती है लेकिन पुलिस तक दोनों ही मामले रविवार को पहुंचते हैं. पुलिस की कार्रवाई रांची में आरोपी युवकों की तलाश को लेकर शुरू होती, उससे पहले ही मृतक रोहित तिर्की के परिजन और अन्य लोगों ने लालपुर में मुख्य सड़क को घटना के विरोध में जाम कर दिया. पुलिस की तत्परता यहां नजर आई, जब कुछ ही देर में लोगों व परिजनों को समझाकर जाम खत्म करवा दिया. दिन में यह सब हुआ तो शाम में बारी घटना के राजनीतीकरण की थी क्योंकि जल्दी ही यहां चुनाव होने वाले हैं.

शोकाकुल परिजनों से मुलाकात करते बाबूलाल मरांडी

लालपुर स्थित रोहित तिर्की के घर जाकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शोकाकुल परिजनों से मुलाकात करते हैं और घटना को लेकर पूजा के दौरान राजधानी में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हैं. घटना को लेकर शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देते हुए मीडिया के जरिए कहते हैं कि राज्य में अपराधी बेलगाम हैं, उनमें कानून का कोई खौफ नहीं है, वह किसी की भी हत्या करने से नहीं डर रहे. उन्होंने घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली होने पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर राजधानी में लगे एचडी सीसीटीवी कैमरे का क्या काम, जब अब तक अपराधी की पहचान नहीं हो पाई है. पूर्व मुख्यमंत्री ने राजधानी रांची सहित पूरे प्रदेश में नशाखोरी की बढ़ती प्रवृत्ति और इसकी चपेट में नाबालिग बच्चों के भी आने पर उन्होंने चिंता जताई.

ग्राफिक इमेज

सवाल तो पलामू की घटना पर भी खड़े होते हैं कि शुक्रवार को हुई घटना की जानकारी पुलिस को रविवार शाम को दी जाती है क्योंकि इससे पहले पंचायत करके इस घटना को दबाने का प्रयास किया जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि जिन छह युवकों ने दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया, उसमें मुखिया का बेटा भी शामिल है लेकिन फिर भी घटना के तीन दिन बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है… फिर भी कानून व्यवस्था पर सवाल नहीं उठेंगे. किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी, कोई भी पुलिस अफसर या जनप्रतिनिधि इसके लिए जिम्मेदार नहीं होंगे.