झारखंड और महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज एलान होगा. चुनाव की तारीखों को लेकर चुनाव आयोग आज दोपहर 3:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस करने जा रही है, जिसमें मतदान और मतगणना की तिथियों का एलान होगा. झारखंड में विधानसभा की 81 सीटों के लिए तो वहीं महाराष्ट्र में 288 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होना है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की प्रेस कांफ्रेंस में विधानसभा चुनाव के तारीखों के आज एलान होते ही दोनों राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. इसके बाद किसी भी प्रकार के लोकलुभावन योजनाओं की घोषणा सरकार नहीं कर पाएगी तो वहीं किसी नई योजना का भी शिलान्यास या उद्घाटन नहीं होगा.
झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों के साथ आयोग उत्तर प्रदेश के 10, पंजाब के 4, राजस्थान के 7 और मध्य प्रदेश की बुधनी एवं विजयपुर विधानसभा सीटों पर भी उपचुनावों के तारीखों का एलान कर सकता है.
झारखंड और महाराष्ट्र दोनों ही राज्यों में चुनाव कितने चरणों में कराने का एलान होता है, इस पर लोगों की नजरें टिकी हैं. हालांकि झारखंड में कांग्रेस, जेएमएम, राजद, वाम दलों समेत कई दलों ने एक चरण में चुनाव कराने की मांग की है. 2019 में झारखंड में पांच चरणों में विधानसभा चुनाव हुए थे और मतगणना 23 दिसंबर को हुआ था लेकिन इस बार संभावना है कि आयोग तीन चरणों में ही चुनाव की तारीखों का एलान करे और दोनों ही राज्यों में मतगणना एक ही दिन कराए जाए.
आयोग पर उठेंगे सवाल
महाराष्ट्र में 26 नवंबर को और झारखंड में अगले साल 5 जनवरी को वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. ऐसे में संभावना है कि चुनाव आयोग 26 नवंबर से पहले ही मतगणना की तारीख निर्धारित करे. यदि ऐसा हुआ तो महाराष्ट्र में विधानसभा अपना कार्यकाल पूरा करेगी लेकिन झारखंड में निर्धारित समय से लगभग डेढ़ महीना पूर्व ही वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो जाएगा. इसे लेकर निश्चित रूप से राजनीतिक दलों की ओर से सवाल उठेंगे. पिछले महीने जब चुनाव आयोग की टीम ने झारखंड में चुनावी तैयारियों को लेकर दौरा किया था और यहां राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी तो उसमें जेएमएम ने आयोग से झारखंड की वर्तमान हेमंत सरकार को अपना कार्यकाल पूरा करने देने की मांग की गई थी.
प्रेस कांफ्रेंस पर जेएमएम का बयान
चुनाव आयोग के झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करने पर JMM नेता मनोज पांडे ने कहा, “हम चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहते हैं…लेकिन आज चुनाव की घोषणा होने वाली है और इसकी जानकारी बीजेपी के नेताओं को कल ही हो गई थी. यह बहुत गंभीर विषय है क्या बीजेपी नेताओं के इशारे पर चुनाव आयोग काम करता है? हिमंत बिस्वा सरमा कल अपने एक बयान में बोल गए कि आज चुनाव की घोषणा होने वाली है. किसी आयोग को इस कदर कठपुतली बनाकर रखना ये गंभीर बात है.”