कांग्रेस की नजर झामुमो की बैठक पर, कांग्रेस को 31 सीटों तक ही सीमित रखने की तैयारी, बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति की भी बैठक आज

झारखंड की राजनीति के लिए आज सोमवार का दिन बेहद अहम है. रांची में आज आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जेएमएम केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक आज हो रही है तो वहीं प्रदेश बीजेपी के चुनाव प्रबंधन समिति की भी बैठक होने वाली है. इसके अलावा सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की भी महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है जिसमें झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की 1000 रुपए की राशि को बढ़ाकर 2500 रुपए करने का फैसला सरकार ले सकती है. सूत्रों के हवाले विभिन्न मीडिया की रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि झारखंड में विधानसभा चुनाव के तारीखों का एलान इस हफ्ते ही चुनाव आयोग की ओर से किए जाने की संभावना है, जिसमें 15 नवंबर के बाद महाराष्ट्र के साथ ही तीन चरणों में मतदान कराए जा सकते हैं.

झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक

विधानसभा चुनाव के तारीखों के एलान के ठीक पहले आज रांची में झामुमो केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक बेहद महत्वपूर्ण कही जा रही है. मुख्यमंत्री सह झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की मौजूदगी में होने वाली बैठक में आगामी चुनाव को लेकर ही चर्चा होने होने वाली है, जिसमें मुख्य जोर पार्टी व इंडिया गठबंधन के पक्ष में मंईयां सम्मान योजना समेत अन्य योजनाओं के जरिए माहौल बनाने वाले और मतदाताओं को गोलबंद करने पर कार्यकर्ताओं से अपील करने की है तो वहीं चुनाव में संभावित सीटों व उम्मीदवारों को लेकर सभी जिलाध्यक्षों और जिला सचिवों के साथ साथ विधायकों, सांसदों से सलाह मशविरा करने की भी तैयारी है.

पार्टी से जुड़े विशेष सूत्रों के अनुसार झामुमो इस बार पलामू प्रमंडल में कई नई सीटों पर भी अपने प्रत्याशियों को उतारने की तैयारी में है और इसके लिए कांग्रेस से सीटों की अदला बदली करने पर झामुमो नेताओं से सहमति बनाने पर आज की बैठक में चर्चा हो सकती है. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पार्टी छोड़ने के बाद कोल्हान प्रमंडल में उसके असर को कम करने को लेकर बीते दिनों पार्टी और सीएम हेमंत सोरेन की ओर से किए गए प्रयासों पर भी चर्चा हो सकती है और उनकी चुनौती को कम करने की रणनीति पर पार्टी विचार कर सकती है तो वहीं संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा किए जाने की संभावना है.

बैठक पर कांग्रेस की नजर

झामुमो केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक पर उसके सहयोगी दल कांग्रेस की भी नजर है क्योंकि हाल ही सीएम हेमंत सोरेन ने अपने दिल्ली दौरे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से आगामी चुनाव को लेकर मुलाकात और बैठक की थी तो वहीं कांग्रेस से जुड़े सूत्रों के अनुसार चर्चा यह भी है कि 19 अक्टूबर को राहुल गांधी रांची आ सकते हैं. कांग्रेस इस बार गठबंधन में अपने कोटे की सीटों को बढ़ाने की कोशिश में है. 2019 के चुनाव में 31 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस इस बार 3 से 4 सीटें अधिक चाह रही है क्योंकि पार्टी में नई एंट्री के रूप में विधायक प्रदीप यादव की सीट पोड़ैयाहाट और विधायक जे पी भाई पटेल की मांडू सीट जुड़ी है तो वहीं पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव के लिए सिसई सीट भी पार्टी अपने कोटे में लाने को प्रयासरत है क्योंकि यह तीनों सीटें पिछली बार जेएमएम के कोटे में थी. कांग्रेस की दावेदारी तो रांची विधानसभा सीट को लेकर भी है क्योंकि बीते लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने रांची में बीजेपी को कड़ी चुनौती दी थी.

कांग्रेस की दावेदारी पर फिलहाल झामुमो की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आने के कारण सस्पेंस कायम है तो कहा यह भी जा रहा है कि बीते लोकसभा चुनाव के तर्ज पर इस बार विधानसभा चुनाव में भी गठबंधन में भाकपा माले को कुछ सीटें मिलेंगी,जिसमें मुख्य रूप से बगोदर, धनवार, सिंदरी और निरसा की सीट शामिल है यानी 4 सीट माले के खाते में जाना तय है. इसके अलावा राजद को भी 5 सीटें गोड्डा, हुसैनाबाद, देवघर, चतरा और कोडरमा मिलना तय माना जा रहा है. तो ऐसे में बचे 72 सीटों पर ही कांग्रेस और जेएमएम में अंतिम समझौता होना है यानी संभावना है कि केंद्रीय नेतृत्व के हस्तक्षेप के बाद कांग्रेस इस बार सीटों का फेरबदल कर कुछ कम सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार हो जाए.

भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक

आगामी चुनाव को लेकर झारखंड भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति की भी आज बैठक होने वाली है. प्रदेश चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की मौजूदगी में होने वाली इस बैठक में सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रबंधन को लेकर विशेष टीम और वार रूम बनाने की रणनीति पर सहमति मिल सकती है. बैठक में समिति के संयोजक पूर्व सांसद सुनील सिंह के अलावा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी के अलावा समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहेंगे.

प्रदेश भाजपा चुनाव समिति पूर्व में ही केंद्रीय नेतृत्व को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन तीन उम्मीदवारों के नामों को विचार विमर्श कर भेज चुकी है, जिसके आधार पर ही उम्मीदवारों के नामों का एलान केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद हो सकता है. इसके अलावा बीजेपी की रणनीति सहयोगी दलों आजसू, जदयू और लोजपा (रामविलास) के साथ सीट शेयरिंग की भी है, जिसके टिकट आजसू पार्टी को 9, जदयू को 2 और लोजपा को एक सीट दिया जा सकता है जबकि बीजेपी 69 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है.

मंईयां सम्मान योजना की राशि 2500 रुपए

झामुमो और भाजपा की बैठक के अलावा आज नजरें झारखंड कैबिनेट की बैठक पर भी रहने वाली है, जिसके बारे में संभावना जताई जा रही है कि विधानसभा चुनाव के तारीखों के एलान के पहले यह अंतिम बैठक हो और शायद इसलिए बैठक इस बार दोपहर 12 बजे ही रखी गई है. इस बैठक में जिन बड़े फैसलों को लिए जाने की चर्चा जोरों पर है उसमें मंईयां सम्मान योजना की राशि को एक हजार से बढ़ाकर ढाई हजार करने की है ताकि बीजेपी के गोगो दीदी योजना के तहत 2100 रुपए दिए जाने के चुनावी वादे के खिलाफ महिला वोटरों को अपने पक्ष में गोलबंद किया जा सके. इस योजना के तहत अब तक 53 लाख महिलाएं निबंधित हो चुकी हैं. कहा जा रहा है कि राज्य सरकार पर राशि बढ़ोतरी करने का दवाब झामुमो की ओर से है. झामुमो इससे पहले चुनाव आयोग से भाजपा के गोगो दीदी योजना के जैसे ही झामुमो सम्मान योजना के तहत 2500 रुपए दिए जाने को लेकर फॉर्म भरवाने की मांग कर चुकी है.