रांची: केंद्रीय कृषि मंत्री और झारखंड प्रदेश भाजपा के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने गुमला के सिसई में आयोजित परिवर्तन महासभा को संबोधित करते हुए कहा कि परिवर्तन का संदेश देने के लिए ही परिवर्तन यात्रा हो रही है. 2014 के पहले देश में आतंक और भय का माहौल था लेकिन भाजपा की सरकार बनने के बाद हमने उग्रवाद समाप्त किया, आतंक का अंत किया लेकिन हेमंत सरकार में फिर से चारों तरफ आतंक का राज है. आज झारखंड की हालत ये है कि पिछले 5 साल में 7,400 से ज्यादा बलात्कार, 6000 से ज्यादा अपहरण और 7000 से ज्यादा हत्या की घटनाएं हुई हैं. राज्य में अपराधी बेखौफ हैं, आम आदमी की जिंदगी सुरक्षित नहीं है. यहां माँ, बहन व बेटियों का सम्मान सुरक्षित नहीं है.
पूर्ववर्ती सरकार की योजनाएं की गई बंद
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रघुवर दास की पूर्ववर्ती सरकार ने खेती योग्य जमीन मालिकों को प्रति एकड़ 5,000 रुपये सालाना देने की योजना शुरू की थी लेकिन वर्तमान सरकार ने वह योजना बंद कर दी. उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही यह योजना फिर से शुरू की जाएगी. भाजपा की सरकार बनते ही मकान बनाने के लिए बालू मुफ्त में मिलेगी. सभी गरीबों को पक्का मकान देने के लिए सर्वे शुरू हो रहा है. हेमंत सोरेन की सरकार में मकान नहीं बने लेकिन मोदी जी के आशीर्वाद से हर गरीब का पक्का मकान बनेगा.
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि भाजपा शासित छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में किसानों को धान की कीमतें अच्छी मिल रही है लेकिन हेमंत सरकार मिट्टी के मोल धान खरीद रही है. भाजपा की सरकार बनते ही राज्य में 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान की सरकारी खरीद होगी. मध्यप्रदेश में लागू लाडली बहना योजना की चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस योजना से लाखों बहनों की तकदीर बदल गई है. इन पैसों से किसी ने सिलाई मशीन लगाई तो किसी ने चाय की गुमटी खोली, इससे उनकी आमदनी बढ़ी. आज कई राज्य इस योजना को अपना रहे हैं.
शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2,000 रुपए प्रति महीने चूल्हा खर्च देने के वादे पर चुनाव जीतने वालों को 4 साल तक वादा याद नहीं आया, लेकिन चुनाव आते ही उन्हें बहनें याद आईं और 1,000 रुपये के नाम पर मंइयां सम्मान योजना शुरू कर दी लेकिन इससे बड़ा अपमान बहनों का नहीं हो सकता. बहनों को एक साल में 1.20 लाख रुपये मिलना चाहिए लेकिन ये पैसे हेमंत सोरेन खा गए. आज सफलतापूर्वक छत्तीसगढ़, उड़ीसा और महाराष्ट्र में बहनों के खातों में पैसे दिए जा रहे हैं. त्योहार के समय अलग से पैसे डालते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने लखपति दीदी योजना भी बनाई है. ताकि बहनों की आमदनी साल में कम से कम एक लाख हो. प्रधानमंत्री का संकल्प 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का है और हम इस लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने 5 लाख नौकरी देने और बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. युवाओं को न तो नौकरी मिली और न ही बेरोजगारी भत्ता. 4 साल तक भर्ती नहीं हुई लेकिन चुनाव नजदीक आते ही बच्चों को सिपाही भर्ती के नाम पर 10 किमी दौड़ा दिया. ऐसा दौड़ाया कि घर से अपनी माँ से सिपाही भर्ती की बात कहकर आने वाले युवाओं को पुलिस की वर्दी तो नहीं मिली, कफन ओढ़कर वो अपने घर वापस लौटे. यह हत्या है और इस पाप से हेमंत सोरेन बच नहीं सकते.
उन्होंने कहा कि राज्य में परीक्षाओं में पेपर लीक की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण है. ये जेएमएम झारखंड मुक्ति मोर्चा नहीं पेपर लीक मोर्चा है. राज्य में 2.87 लाख सरकारी पद रिक्त हैं। भाजपा की सरकार बनने के बाद ये सभी पद भरने का निर्णय कैबिनेट की पहली बैठक में होगी और कैलेंडर बनाया जाएगा. कॉलेज की डिग्री पूरी करने के बाद 2 साल तक 2,000 रुपये प्रतिमाह युवाओं को दिया जाएगा. केवल सत्ता परिवर्तन नहीं बल्कि सम्पूर्ण व्यवस्था परिवर्तन होगा ताकि युवाओं का कल्याण हो.
उन्होंने कहा कि आज झारखंड में रोटी, रोजगार संकट में है.यहां की माटी, बेटी और खेती संकट में है. किसी विदेशी को यहां बसने का अधिकार नहीं है. इसलिए अब समय झामुमो और कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने और भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प लेने का है.