Asia Cup 2025 : पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत भारतीय सेना को समर्पित, बोले सूर्यकुमार यादव – पहलगाम पीड़ितों के साथ हैं खड़े

इस साल अप्रैल महीने में 22 तारीख को हुए पहलगाम आतंकी हमले और फिर मई के पहले सप्ताह में हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें दुबई स्टेडियम में रविवार को आमने सामने थीं. मौका था एशिया कप 2025 में लीग मुकाबलों का. भारत में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस, राजद, शिवसेना (उद्धव), आम आदमी पार्टी, एआईएमआईएम के लगातार विरोधों और सुप्रीम कोर्ट में मैच रोकने को लेकर दायर याचिका के बीच हुए इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4 ओवर पहले ही सात विकेट की करारी मात दी. जीत के बाद भारतीय कप्तान ने इस जीत को भारतीय सेना को समर्पित किया.

बीसीसीआई और केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचनाओं व भारतीय टीम से मैच का बहिष्कार करने की अपील के बीच हुए इस मैच में टॉस पाकिस्तान ने जीता. दोनों देशों के बीच तल्ख रिश्तों का अंदाजा इससे ही हो गया, जब टॉस के बाद दोनों कप्तानों पाकिस्तान के सलमान अली आगा और भारत के सूर्यकुमार यादव ने पारंपरिक रूप से होने वाला हैंडसेक यानी हाथ नहीं मिलाया और न ही सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान को टॉस जीतने की बधाई दी. पाकिस्तान ने बैटिंग चुनी.

पाकिस्तान की रही खराब शुरूआत

पाकिस्तान के ओपनर साइम अयूब को हार्दिक पंड्या ने पहले ओवर की पहली गेंद पर ही आउट कर पवेलियन वापस भेज दिया. पंड्या ने विकेट लेने का जो सिलसिला पहले ओवर में शुरू किया, उसे जसप्रीत बुमराह ने अगले ओवर में जारी रखा. दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर बुमराह ने मोहम्मद हारिस का विकेट लिया. महज 1.2 ओवर में 6 रन पर ही दो विकेट गंवाने के बाद पाकिस्तान पावरप्ले के खत्म होने तक 6 ओवरों में दो विकेट गंवाकर केवल 42 रन ही बना पाया.

आठवां ओवर डालने आए अक्षर पटेल ने चौथी गेंद पर फखर जमान को पवेलियन वापस भेजा. फिर दसवें ओवर की आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल ने अपना दूसरा विकेट हासिल किया, जब पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा 12 गेंद में महज तीन रन बनाकर आउट हो गए. पाकिस्तान का स्कोर 10 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 49 रन तक ही पहुंचा.

फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव ने 13वें ओवर की चौथी गेंद पर हसन नवाज और पांचवीं गेंद पर मोहम्मद नवाज को बिना खाता खोले पवेलियन वापस भेजा. 13 ओवर तक पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 65 रन तक ही पहुंच पाया. लगातार गिरते विकेटों के बीच ओपनर साहिबज़ादा फ़रहान ने पारी संभालने की कोशिश की लेकिन 17वें ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप यादव ने उन्हें भी चलता कर दिया. उन्होंने 44 गेंद में 40 रन की पारी खेली.

इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने फहीम अशरफ को और 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने सुफ़ियान मकीम को बोल्ड कर पाकिस्तान का 9वां विकेट गिराया. इस समय पाकिस्तान का स्कोर 111 था. अंतिम ओवर फेंकने आए हार्दिक पंड्या की दो गेंदों को शाहीन शाह अफरीदी ने सीमा पार भेजा, जिससे पाकिस्तान का स्कोर बमुश्किल 125 को पार कर पाया, शाहीन शाह अफरीदी ने चार छक्कों की मदद से 16 गेंद पर नाबाद 33 रन की पारी खेली.

पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 128 रनों का लक्ष्य दिया. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए. इसके अलावा अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट हासिल किए. वहीं वरुण चक्रवर्ती और हार्दिक पांड्या को 1-1 विकेट मिला.

भारतीय ओपनर

128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने भारत को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाने की कोशिश की. पहले ओवर की पहली दो गेंदों पर चौका और छक्का जड़ भारत ने यह संकेत दे दिया कि वह मैच को जल्दी खत्म करने के मूड में हैं. हालांकि दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर जब सईम आयूब ने ओपनर शुभमन गिल को स्टंप आउट करवा कर पवेलियन वापस भेजा, तब भारत का स्कोर 22 रन था. अभिषेक शर्मा भी तेजी से रन बनाने के चक्कर में आउट हो गए. 13 गेंद में दो छक्कों और चार चौकों की मदद से उन्होंने 31 रन बनाए. उनका विकेट भी सईम अयूब को ही मिला.

इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाया. पावरप्ले के अंत तक भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए थे. 10 ओवर के बाद सूर्यकुमार और तिलक वर्मा की जोड़ी ने भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 88 तक पहुंचा दिया. 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर एक बार फिर सईम अयूब ने तिलक वर्मा को बोल्ड कर अपना तीसरा विकेट हासिल किया. तिलक वर्मा ने 31 गेंद में 31 रन की पारी खेली.

हालांकि इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शिवम दुबे के साथ मिलकर भारत की पारी को आगे बढ़ाया. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 34 रन की नाबाद साझेदारी हुई और भारत ने जीत के लक्ष्य को 15.5 ओवर में ही हासिल करते हुए टूर्नामेंट में अपनी जीत का क्रम जारी रखा. सूर्यकुमार यादव 47 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि शिवम दुबे ने 10 रन की नाबाद पारी खेली. पाकिस्तान के लिए सभी तीनों विकेट सईम अयूब ने हासिल किए.

मैच के बाद भारतीय कप्तान ने कहा

मैच खत्म के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वो पहलगाम हमले के पीड़ितों के साथ खड़े हैं. सूर्यकुमार यादव ने कहा, “मैं थोड़ा समय लेना चाहता हूं. हम पहलगाम हमले के पीड़ितों के साथ खड़े हैं. हम उनके साथ हैं. हम इस जीत को हमारी सेना को समर्पित करते हैं. वो हमें प्रेरित करते रहेंगे.”

इससे पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भारतीय पारी के 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर विजयी छक्का लगाया तो वो क्रीज़ पर मौजूद शिवम दुबे के साथ सीधे ड्रेसिंग रूम की ओर आगे बढ़ गए. आमतौर पर क्रिकेट मैच में जीत के बाद विरोधी टीम के खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाने की परंपरा रहती है. लेकिन उन्होंने मैदान पर मौजूद पाकिस्तानी क्रिकेटर्स से हाथ नहीं मिलाया.

पाकिस्तान का कोई क्रिकेटर भी भारतीय खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाने के लिए आगे नहीं आया. यहां तक कि भारतीय टीम के बाकी क्रिकेटर्स भी ड्रेसिंग रूम में ही रहे और मैच खत्म होने के बाद उन्होंने मैदान पर नहीं आने का विकल्प चुना. कुल 35.5 ओवर तक खेले गए इस मैच के दौरान एक भी लम्हा ऐसा नहीं आया जब मैदान दोनों देशों के क्रिकेटर्स ने एक-दूसरे से बात करने की कोशिश की हो.