जेल का जवाब वोट से, जेल रेयाक् जोबाब भो़ट ते
एक मात्र यह नारा ही फिलहाल झारखंड के संताल परगना के तीन लोकसभा क्षेत्रों में सुनाई दे रहा है. गोड्डा, #दुमका और #राजमहल में चुनाव प्रचार को खत्म होने में अब 24 घंटे से भी कम समय शेष है. पूर्व मुख्यमंत्री Hemant Soren की अनुपस्थिति को जिस तरह से उनकी पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन ने अपनी आक्रामकता, तेवर और दृढ़ आत्मविश्वास से खत्म करने की कोशिश की है उसके कारण ही दुमका और #गोड्डा में इंडिया गठबंधन अपने आपको बेहतर स्थिति में महसूस कर रहा है.
दुमका में मुख्य मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व जेएमएम विधायक सीता सोरेन और Jharkhand Mukti Morcha विधायक और इंडिया गठबंधन उम्मीदवार नलिन सोरेन के बीच है तो वहीं गोड्डा में पिछले तीन बार से चुनाव जीत रहे बीजेपी उम्मीदवार Dr Nishikant Dubey और Indian National Congress उम्मीदवार Pradeep Yadav के बीच में है
कल्पना सोरेन कहती हैं, ” #हेमन्त जी ने लाखों #झारखण्डवासियों को हक़-अधिकार दिया, झारखण्डी अस्मिता से जुड़े मुद्दों को विधानसभा से पारित करवाया, केंद्र की तानाशाह बीजेपी सरकार से राज्य का अधिकार मांगा, इसी डर से Bharatiya Janata Party (BJP) ने उन्हें साजिश के तहत चुनाव से ठीक पहले जेल में डाल दिया. आज झारखण्ड का हर एक वासी लड़ रहा है हेमन्त जी की लड़ाई. यह #चुनाव जनता लड़ रही है #तानाशाही ताकतों के खिलाफ.”