झारखंड: डुमरी में सुनाई देगी टाईगर जयराम की दहाड़, जेएमएम और आजसू पार्टी की बढ़ेंगी मुश्किलें

झारखंड में भाषाई आंदोलन की उपज और युवा नेता के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले टाईगर जयराम महतो आगामी विधानसभा चुनाव में डुमरी सीट पर जेएमएम और आजसू पार्टी के खिलाफ दहाड़ते नजर आएंगे. जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने गुरुवार को जयराम समेत 6 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया. पार्टी की ओर से जारी सूची के अनुसार सरायकेला सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को प्रेम मार्डी और तमाड़ में पूर्व मंत्री व जदयू के संभावित उम्मीदवार राजा पीटर को दमयंती मुंडा चुनौती देती नजर आएंगी. इसके अलावा पार्टी ने छतरपुर से प्रीति राज, राजमहल से मोतीलाल सरकार और जमुआ सीट से रोहित कुमार दास उम्मीदवार होंगे. घोषित 6 उम्मीदवारों में से 2 महिलाएं भी अपनी किस्मत आजमाती नजर आएंगी.

बीते लोकसभा चुनाव में जिन 2 विधानसभा क्षेत्र में एनडीए और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार पिछड़ गए थे उसमें डुमरी विधानसभा सीट भी शामिल है. इसके अलावा गोमिया सीट पर भी दोनों गठबंधन के उम्मीदवार पिछड़ गए थे. इन दोनों के मुकाबले गिरिडीह लोकसभा सीट से पहली बार चुनाव लड़ रहे जयराम महतो ने अपनी मजबूत उम्मीदवारी रखते हुए अच्छी बढ़त बनाई थी. डुमरी सीट पर आजसू पार्टी के उम्मीदवार रहे चंद्रप्रकाश चौधरी को 55421 वोट मिले थे तो वहीं जेएमएम उम्मीदवार रहे पूर्व मंत्री मथुरा महतो को 52193 वोट ही मिले थे जबकि जयराम महतो को 90541 वोट मिले थे.

लोकसभा चुनाव के बाद से ही यह कयास लगाए जाने लगे थे कि विधानसभा चुनाव में भी जयराम महतो डुमरी सीट से अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. महतो बहुल डुमरी विधानसभा क्षेत्र से फिलहाल हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री बेबी देवी विधायक हैं और वह टाइगर के नाम से प्रसिद्ध रहे पूर्व मंत्री स्व. जगरनाथ महतो की पत्नी हैं. 2023 में 6 अप्रैल को जगरनाथ महतो के निधन के बाद हुए उपचुनाव में बेबी देवी ने आजसू पार्टी के उम्मीदवार यशोदा देवी को हराया था. हालांकि संभावना है कि इस बार डुमरी सीट से जेएमएम की ओर से जगरनाथ दा के बेटे चुनाव मैदान में नजर आएं. पिछले साल हुए उपचुनाव के समय उम्र कम होने के कारण वह चुनाव नहीं लड़ सके थे.