भाजपा बात कर रही है बहनों की, युवाओं की,रोटी, बेटी और माटी के सुरक्षित नहीं होने की, भाजपा बात कर रही है किसानों की, उनके आजीविका के सुरक्षित नहीं होने की, युवाओं के भविष्य बर्बाद होने की, लेकिन आने वाले समय में यह तस्वीर और तकदीर बदल देने का वह भरोसा दिला रही है. हालांकि यह अफसोस है कि ऐसा कुछ भी वह न तो राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में कह रही है और न ही जम्मू कश्मीर या हरियाणा या फिर महाराष्ट्र के लिए भी नहीं कह रही बल्कि सिर्फ और सिर्फ झारखंड के लिए वह चिंतित है.
केन्द्रीय कृषि मंत्री व झारखंड भाजपा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि झारखंड में अगले चुनाव में परिवर्तन सुनिश्चित है, हेमंत सोरेन की सरकार जाना तय है. पलामू में प्रमंडल स्तरीय परिवर्तन यात्रा की समाप्ति के मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने मंईयां सम्मान योजना को लेकर हेमंत सोरेन सरकार पर हमला करते हुए कहा कि महिलाओं को दो हजार रुपए हर महीने चूल्हा खर्च देने का वादा पूरा नहीं करने वाले अब चुनाव के समय एक हजार रूपए का झुनझुना पकड़ा रहे हैं. भाजपा की सरकार बनते ही झारखंड की बहनों को 2100 रूपए की राशि हर महीने दी जाएगी.
झारखंड में युवाओं का भविष्य बर्बाद होने से परेशान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि युवाओं को 5 लाख नौकरियां देने का वादा तो पूरा नहीं हुआ लेकिन चुनाव नजदीक आते ही सिपाही भर्ती के नाम पर युवाओं को 10-10 किमी दौड़ा कर उनकी जान ली गई. देश में कहीं भी फिजिकल परीक्षा के दौरान युवाओं की मौत की घटनाएं नहीं हुई, यह हादसा नहीं हत्या है. भाजपा की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में 2.87 लाख से ज्यादा खाली पड़े सरकारी पद भरे जायेंगे. जेएमएम सरकार में 17 बार पेपर लीक हुए हैं और परीक्षाएं रद्द हुई है. यह युवाओं के साथ छल है. भाजपा सरकार बनने पर हर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को 2 साल तक 2 हजार रूपए की राशि प्रति महीना दी जाएगी.
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि, झारखंड की बहनें मेरे पास पोटली में माटी और अक्षत लेकर आ रही हैं और कह रही है कि, झारखंड में माटी संकट में है, बेटी संकट में है और रोटी भी संकट में है. माटी, बेटी और रोटी को केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही बचा सकती है. उन्होंने कहा कि, माटी इसलिए खतरे में हैं क्योंकि, झारखंड से कोयला बंगाल के रास्ते बांग्लादेश जा रहा है. बेटी इसलिए सुरक्षित नहीं है क्योंकि, झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठिए आ रहे हैं और हमारी बेटियों से शादी कर जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं और सोरेन सरकार विदेशी घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है उनके आधार कार्ड बनवा रही है और रोटी इसलिए खतरे में हैं क्योंकि जेएमएम सरकार, नौकरी और बेरोजगारी भत्ते का वादा करने के बाद भी पिछले पांच सालों में एक भी नौकरी और भत्ता नहीं दे सकी है. युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया गया है. भाजपा सरकार बनते ही विदेशी घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकालेंगे और झारखंड में माटी, बेटी और रोटी को सुरक्षित करेंगे.
उत्तर प्रदेश-बिहार में बेटियों व महिलाओं के साथ आए दिन हो रही घटनाओं से अंजान भाजपा झारखंड में बेटी के सुरक्षित नहीं होने से चिंतित है. किसानों को महाराष्ट्र में आत्महत्या करने और हरियाणा में एमएसपी की मांग को लेकर सड़क पर उतरने को मजबूर करने वाली भाजपा झारखंड में किसानों की आजीविका बढ़ाना चाहती है. हरियाणा के घर घर से सेना में जाने वाले युवाओं के सपनों को तोड़ उनपर जबरन अग्निवीर थोपने वाली भाजपा झारखंड के युवाओं से अपना भविष्य बचाने के लिए अगले चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा को झारखंड से मुक्त करने का आह्वान कर रही है.