एग्जिट पोल्स को इंडिया गठबंधन ने किया खारिज, राहुल गांधी ने इसे मोदी पोल तो अखिलेश ने ईवीएम नहीं डीएम को बताया आधार

Ranchi: 18वीं लोकसभा के गठन के लिए 7 चरणों में हुए मतदान के बाद शनिवार एक जून की शाम को चुनावी सर्वे एजेंसी और न्यूज चैनलों के आए एग्जिट पोल्स को इंडिया गठबंधन की ओर से प्रतिक्रियाओं का सिलसिला जारी है. एक जून को ही इंडिया गठबंधन के 26 दलों की बैठक के बाद सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन को इस चुनाव में 295 सीटें मिल रही है. इसका गठबंधन के अन्य 25 दलों के नेताओं ने समर्थन भी किया.

लेकिन यह खबर टीवी चैनलों पर ब्रेकिंग न्यूज बनती उससे पहले ही चैनलों ने आनन फानन में एग्जिट पोल्स के आंकड़े जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता मिलने के संकेत दे दिया. अधिकतर चैनलों के एग्ज़िट पोल्स में बीजेपी को नेतृत्व में एनडीए 543 में से 350 से अधिक सीटें मिलने के अनुमान ज़ाहिर किए गए हैं. हालांकि इंडिया गठबंधन के नेताओं ने इस एग्ज़िट पोल्स को खारिज किया है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि ये ‘मोदी मीडिया का पोल’ है.जब पत्रकारों ने एग्ज़िट पोल्स को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, “इसका नाम एग्जिट पोल्स नहीं है, ये मोदी मीडिया पोल है, ये मोदी जी का पोल है, उनकी फ़ैंटेसी का पोल है.”

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 4 जून को आने वाले नतीजों में गड़बड़ी की आशंका ज़ाहिर करते हुए कहा है कि “एग्ज़िट पोल का आधार ईवीएम नहीं डीएम हैं.प्रशासन याद रखे कि जनशक्ति से बड़ा बल और कोई नहीं होता.”

शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने एग्ज़िट पोल्स के डेटा को ख़ारिज करते हुए इसे पैसों का खेल बताया है. उन्होंने कहा, “ये हमारे प्रधानमंत्री जो साधना-तपस्या कर रहे थे, दस बारह कैमरे लगाकर, ये उन कैमरों से आया हुआ आंकड़ा है. ये एग्ज़िट पोल, ओपिनियन पोल, कॉर्पोरेट खेल है. पैसा फेंको, तमाशा देखो, तो जो चाहो आंकड़ा निकाल सकते हैं. कल हम सत्ता में होंगे, हमारे पास पैसा होगा तो हम भी जैसा चाहें वैसा आंकड़ा निकाल सकते हैं.”

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक और नई दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने एग्ज़िट पोल को लेकर कहा है कि अगर नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बन गए तो वो अपना सिर मुंडवा लेंगे. उन्होंने कहा, “मेरे शब्द लिख लीजिए, 4 जून को सभी एग्ज़िट पोल ग़लत साबित होंगे और मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे.”